कोलकाता : लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल और कांग्रेस के बीच तकरार तेज हो रही है। ममता बनर्जी के करीबी तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुदीप बनर्जी ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा और माकपा के साथ मिलकर राज्य की कांग्रेस पार्टी, ममता बनर्जी को हराना चाहती है। इसलिए उनकी पार्टी ने राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
सुदीप बनर्जी ने कहा कि गठबंधन ने अभी चलना शुरू किया है और इस गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है इसलिए उसके कंधे पर गठबंधन बनाए रखने की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में गठबंधन चाहती है। लेकिन, बंगाल में कांग्रेस पार्टी माकपा और भाजपा के साथ मिलकर ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ लंबे-चौड़े बयान देती है।