कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है। पार्टी ने बुधवार को अपने मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ में लिखे संपादकीय लेख में कांग्रेस को विपक्ष का नेतृत्व करने में अक्षम और उदासीन करार दिया है। इसके साथ ही यह दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस देशभर के लोगों की आवाज बनने के लिए तैयार है।
संपादकीय में पार्टी ने लिखा है कि राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा का प्रतिरोध करने के लिए कांग्रेस ही मुख्य विपक्षी पार्टी थी लेकिन फिलहाल वह उदासीन, डरी हुई और आंतरिक गुटबाजी से परेशान है, हम इंतजार नहीं कर सकते। किसी को तो आगे आना होगा इसलिए तृणमूल कांग्रेस इन दायित्वों का पालन करेगी।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले भी तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र में कांग्रेस को नाकारा पार्टी करार दिया गया था और दावा किया गया था कि वे केवल सोशल मीडिया पर क्रांति कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सलाह पर ही पार्टी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मुख्य चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट करने के लिए लगातार काम कर रही है।