कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मियाद खत्म 107 नगरपालिकाओं में चुनाव के लिए राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने सभी दलों से पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। दार्जिलिंग नगरपालिका के लिए पार्टी ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। गुरुवार को ही राज्य की नगरपालिकाओं के चुनाव की घोषणा हुई थी।
शुक्रवार को तृणमूल भवन में पार्टी के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी और राज्य अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने संयुक्त रूप से उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्थ ने बताया कि इस बार किसी भी विधायक को निकाय चुनाव में टिकट नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि नए लोगों को मौका देना होगा, इसलिए पार्टी ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी बताया है कि एक ही परिवार के कई लोगों को भी टिकट नहीं दिया गया है।
नए पुराने कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर तालमेल और समन्वय का संकेत देते हुए पार्थ ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची नए और पुराने नेताओं को मिलाकर बनाई गई है। टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी में किसी तरह की नाराजगी ना हो और गुटबाजी रोकने के लिए पार्थ ने कहा कि जिन्हें इस बार टिकट नहीं मिला है, वह पार्टी में हैं और पार्टी के लिए काम करेंगे। उन्हें दोबारा मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल दार्जिलिंग नगरपालिका के लिए पार्टी उम्मीदवार घोषित नहीं कर रही हैं। बाद में यहां से उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को राज्य की 108 नगरपालिकाओं में चुनाव की घोषणा हुई थी। इन 108 में से अलीपुरद्वार जिले की दो नगरपालिकाएं, बांकुड़ा में तीन, बीरभूम में पांच, पूर्व बर्दवान में छह, कूचबिहार में छह, दक्षिण दिनाजपुर में दो, दार्जिलिंग में दो, हुगली में 12, हावड़ा में उलुबेरिया, झाड़ग्राम नगरपालिका, जलपाईगुड़ी में तीन, मालदा में इंग्लिश बाजार और ओल्ड मालदा, मुर्शिदाबाद की सात नगरपालिकाओं में 27 फरवरी को मतदान होना है।