कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चुनाव को केंद्र कर हुई हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंची भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम के जवाब में तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल आज शुक्रवार को हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करने वाला था। लेकिन इसे फिलहाल टाल दिया गया है।
पार्टी सूत्रों ने बताया है कि मणिपुर सरकार के अनुरोध पर यह दौरा टाला गया है। पार्टी सूत्रों ने बताया है कि तृणमूल प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बारे में मणिपुर प्रशासन को जानकारी दी गई थी, बताया गया कि हालात अभी काबू में हैं और किसी भी टीम के दौरे से बिगड़ सकते हैं। इसलिए इसे टाल दिया जाए। फिलहाल इस हफ्ते कोई प्रतिनिधिमंडल नहीं जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर अगले हफ्ते बुधवार को तृणमूल का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि तृणमूल के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन, सांसद डोला सेन, काकोली घोष दस्तीदार, कल्याण बनर्जी और सुष्मिता देव की सदस्यता वाला प्रतिनिधिमंडल मणिपुर का दौरा करने वाला है।