कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रूजिरा बनर्जी को कोयला तस्करी के मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नोटिस पर तृणमूल कांग्रेस बिफर पड़ी है। पार्टी की राज्य कमेटी के सदस्य और शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी बंगाल में विधानसभा का चुनाव हार गई है इसलिए साजिश के तहत तृणमूल के शीर्ष नेताओं को फंसाने की कोशिश कर रही है, यह राजनीतिक प्रतिशोध है।
बसु ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा अपना राजनीतिक अस्तित्व खो चुकी है इसलिए तृणमूल कांग्रेस को डराने की कोशिश कर रही है। सीबीआई, ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिशोध के लिए किया जा रहा है, बंगाल के लोग इसे कभी स्वीकार नहीं किए हैं ना ही कभी आगे स्वीकार करेंगे।