कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को सांप्रदायिक दंगा प्रभावित दिल्ली के जहांगीरपुरी का दौरा करेगा।
पार्टी की ओर से गुरुवार रात जारी बयान के मुताबिक इस प्रतिनिधिमंडल में सांसद काकोली घोष दस्तीदार, सुखेंदु शेखर रॉय, डेरेक ओ ब्रायन और महुआ मैत्रा के अलावा कई और सांसद होंगे।
जहांगीरपुरी में बसे बांग्लादेशी अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा किए गए अवैध कब्जों पर एक दिन पहले ही एमसीडी ने बुल्डोजर चलाया था। तृणमूल कांग्रेस पहले ही इसका विरोध कर चुकी है।
उससे पहले जहांगीरपुरी इलाके में एक मस्जिद के सामने से गुजर रहे हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी हुई थी, जिसके बाद दो गुटों में दंगे हुए। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जो बांग्लादेश के रहने वाले हैं और पहले पश्चिम बंगाल में रहते थे।
खबर है कि जहांगीरपुरी जाने वाली तृणमूल कांग्रेस की टीम गिरफ्तार लोगों के परिवारों से भी मुलाकात करेगी।
उल्लेखनीय है कि नदिया जिले में दुष्कर्म पीड़िता के घर हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय टीम आई थी।