अलीपुरद्वार : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रविवार को एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने उत्तर बंगाल में पार्टी की ट्रेड यूनियन आईएनटीटीयूसी से सम्बद्ध चाय बागान मज़दूरों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर 31 दिसंबर तक चाय श्रमिकों के प्रोविडेंट फंड और ग्रेजुएटी की समस्या खत्म नहीं होगी तो भाजपा सांसदों और विधायकों के घर का घेराव किया जाएगा। बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तो खुद को चाय वाला बताकर चुनाव जीत लिया लेकिन जो लोग चाय बागानों में काम करते हैं उनके लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। असल बात यह है कि भाजपा के अच्छे दिन आए हैं लेकिन श्रमिकों के बुरे दिन हैं।
स्थानीय तीन सांसदों जॉन बार्ला, निशीथ प्रमाणिक और जयंत राय का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह तीनों अलीपुरद्वार, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी से भाजपा के सांसद हैं, चाय बागान में विशाल घर बना चुके हैं। निशीथ प्रमाणिक ने दिल्ली में मार्बल का मकान बनाया है। अभिषेक ने कहा कि यदि चाय श्रमिकों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो इन तीनों सांसदों के घर का घेराव किया जाएगा। मदारीहाट से विधायक मनोज टिग्गा के घर का घेराव करने का सुझाव भी उन्होंने दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आपकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो भाजपा जनप्रतिनिधियों का घेराव करिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घेराव में कम से कम 15 हजार लोगों को शामिल होना है। इसके अलावा उत्तर और दक्षिण बंगाल में कथित तौर पर ममता सरकार की ओर से किए जाने वाले भेदभाव पर भी उन्होंने स्थिति स्पष्ट की। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कोई उत्तर या दक्षिण बंगाल नहीं है एक ही बंगाल है जिसका नाम है पश्चिम बंगाल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभी को समान नजर से देखती है।
भाजपा का पलटवार
इधर अभिषेक बनर्जी के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। मदारीहाट से भाजपा के विधायक और विधानसभा में मुख्य सचेतक मनोज टिग्गा ने कहा कि अभिषेक बनर्जी बहुत बच्चे हैं, चाय बागान के श्रमिकों का सबसे अधिक शोषण अगर कोई करता है तो चाय बागानों के मालिक हैं जो कोलकाता में उनके खास हैं। उन्होंने एफआईआर कराने पर चाय दुकान के मालिकों की गिरफ्तारी के भी वादे किए हैं। अगर उनमें साहस है तो एक भी चाय बागान मालिक को गिरफ्तार कर दिखाएं।
मनोज ने कहा कि 31 दिसंबर तक उन्होंने हमारे नेताओं का घर घेराव करने की चेतावनी दी है तब तक वह जेल में रहेंगे या बाहर, यह देखा जाएगा।