कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस को मनाने के लिए सुबह से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचने लगे हैं। हावड़ा, सियालदह, कोलकाता स्टेशन से सैकड़ों की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता रैली की शक्ल में धर्मतल्ला की ओर बढ़ रहे हैं।
शहीद दिवस कार्यक्रम की वजह से मध्य और उत्तर कोलकाता में सुबह से ही गाड़ियों की आवाजाही लगभग थम गई है है। ट्रैफिक जाम की स्थिति पूरे महानगर में बनी हुई है। तृणमूल का दावा है कि करीब ढाई लाख कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसकी वजह से महानगर की कई सड़कों को बंद किया गया है। सुबह सुबह लोकल ट्रेनों से सैकड़ों कार्यकर्ता हावड़ा और सियालदह रेलवे स्टेशन पर उतरे हैं। उनके स्वागत के लिए स्टेशन के बाहर तृणमूल कांग्रेस का कैंप लगाया गया है। वहां से उन्हें धर्मतल्ला भेजा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई 1993 को मौलिक अधिकारों की मांग पर सचिवालय घेराव करने के दौरान पुलिस फायरिंग में शहीद 13 कार्यकर्ताओं की याद में तृणमूल कांग्रेस हर साल शहीद दिवस मनाती है। 2011 में सत्ता में आने के बाद से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हर साल इस दिन धर्मतल्ला में सम्मेलन करती हैं। शहीद दिवस के मंच से वह साल भर के राजनीतिक कार्यक्रमों की घोषणा करती रही हैं। यह तृणमूल कांग्रेस का वर्ष का सबसे बड़ा कार्यक्रम होता है।