कोलकाता : कैंसर से पीड़ित कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 4 के तृणमूल पार्षद गौतम हालदार का निधन हो गया है। रविवार को तड़के करीब तीन बजे उनकी मौत हुई है। उनकी उम्र 55 वर्ष थी। उनके निधन से इलाके में शोक है।
बताया गया है कि वह लंबे समय से लिवर कैंसर से पीड़ित थे। गौतम एक पार्षद के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे। 2015 से वह कोलकाता नगर निगम के पार्षद थे। वह पिछले कुछ दिनों से सोनारपुर के एक निजी स्वास्थ्य संस्थान में भर्ती थे। परिवार को उम्मीद थी कि शायद वह कैंसर को मात देकर वापस आएंगे लेकिन दुर्गापूजा से पहले महालया के दिन उनका निधन हो गया। उनके निधन से गौतम के परिवार और समर्थकों में शोक है।
रविवार की सुबह कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम ने पार्षद के पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा और माला पहनाकर उन्हेंश्रद्धांजलि दी। डिप्टी मेयर अतिन घोष भी मौजूद थे।
मेयर फिरहाद हाकिम ने कहा, ‘गौतम एक सक्रिय पार्षद थे। पिछले साल 2015 से उन्होंने हमेशा इस क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है। जब भी हम मिलते थे, वह मुझसे क्षेत्र में विकास परियोजनाओं के लिए पैसे मांगते थे। आज मैंने अपने नगर निगम के एक महत्वपूर्ण सदस्य को खो दिया।’
इलाके के (काशीपुर-बेलगछिया) विधायक और डेपुटी मेयर अतिन ने कहा कि उन्होंने लंबे समय के सहयोगी गौतम को खो दिया है, चुनाव के समय उन्होंने जिस तरह से भाग दौड़ की थी उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।