कांथी (पूर्व मेदिनीपुर) : तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट की घटना से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। बुधवार को मृतकों और घायलों के परिजनों से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल नेता दोला सेन, मंत्री मानस भुइयां व स्थानीय विधायक शामिल थे। हालांकि इस दौरान तृणमूल नेताओं को स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।
बुधवार की दोपहर करीब एक बजे तृणमूल प्रतिनिधिमंडल एगरा के खादीकुल पहुंचा। आरोप है कि गांव के प्रवेश द्वार पर उनका रास्ता रोक दिया गया था। स्थानीय लोगों ने सवाल किया कि घटना के बाद तृणमूल के प्रतिनिधि इतने लंबे समय तक क्यों पहुंचे? इस दौरान ‘चोर चोर’ के नारे भी लगे। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया। तृणमूल प्रतिनिधिमंडल ने प्रदर्शनकारियों के चले जाने के बाद मृतकों और घायलों के परिजनों से बातचीत की एवं हालचाल पूछा। नेताओं को करीब पाकर लोगों के सब्र का बांध टूट गया और वे फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने अभियुक्तों को सख्त सजा देने की मांग की। नेताओं ने उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इस दौरान मानस भुइयां ने कहा, ‘सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ साजिश चल रही है। मैं मुख्यमंत्री के निर्देश पर आया हूं। मैं परिजनों को देखने गया था, बात की। यहां की पंचायत किसके हाथ में है, यहां के लोगों ने पहले कुछ क्यों नहीं किया, जांच चल रही है। अपराधी पकड़े जाएंगे।’
दूसरी तरफ दोला सेन ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा, “विपक्षी नेता चाहे कुछ भी कहें, लोग मुख्यमंत्री पर भरोसा करते हैं।’’