कोलकाता : सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के निर्देशों को दरकिनार कर उपराष्ट्रपति चुनाव में कथित तौर पर जगदीप धनखड़ के समर्थन में मतदान करने वाले सांसद दिव्येंदु अधिकारी का सांसद पद खारिज करने की तैयारी में पार्टी जुट गई है। दिव्येंदु वरिष्ठ भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के भाई हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग करने की वजह से इन दोनों को पार्टी ने “कारण बताओ” नोटिस जारी किया था। हालांकि दोनों ने स्पष्ट कर दिया कि वे पार्टी के किसी भी नोटिस का कोई जवाब नहीं देंगे जिसके बाद उनका सांसद पद खारिज करने की तैयारी की जा रही है।
पार्टी की ओर से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र देने की तैयारी की जा रही है। इसमें पार्टी लाइन को दरकिनार कर मन मुताबिक काम करने का दावा करते हुए पत्र दिया जाना है। प्रमाण के तौर पर उपराष्ट्रपति चुनाव में उनकी वोटिंग का उल्लेख किया जाएगा।
दिव्येंदु अधिकारी ने इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को कहा है कि पार्टी क्या फैसला लेगी वह भविष्य में पता चल जाएगा। उसके मुताबिक आगे फैसला लूंगा।