अनुब्रत मंडल से भी किनारा कर रही तृणमूल, ममता के कार्यक्रम में नहीं लगेगी एक भी तस्वीर

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तारी के बाद से जेल में बंद बीरभूम जिला के तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल से भी अब पार्टी किनारा करने लगी है। मंडल की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई मंचों से उनका समर्थन किया था लेकिन अब खबर है कि उन्हें भी पार्टी की साफ सुथरी छवि बरकरार रखने के लिए जल्द ही दरकिनार किया जाएगा। जिला तृणमूल कोर कमेटी के संयोजक विकास राय चौधरी ने इसके संकेत दिए हैं।

उन्होंने बताया है कि आगामी 30 जनवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिला सफ़र पर आ रही हैं। यहां उनकी 31 जनवरी को एक प्रशासनिक बैठक होगी। एक फरवरी को बोलपुर में भी एक बैठक होने वाली है। उसके बाद वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अलग से बैठक करेंगी और एक सभा को भी संबोधित करेंगी। उनके किसी भी कार्यक्रम में अनुब्रत मंडल की तस्वीर नहीं लगेगी। हालांकि उन्होंने इसके पीछे अनुब्रत मंडल को दरकिनार करने की थ्योरी को नकारा है और कहा है कि इसके पीछे पार्टी की अपनी रणनीति है।

एक अन्य नेता ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया है कि मंडल को बार-बार केंद्रीय एजेंसी प्रभावशाली बता कर जमानत मिलने से रोक रही है। इसलिए पार्टी अपने किसी भी कार्यक्रम में अब उनकी तस्वीर नहीं लगाएगी ताकि ऐसा संदेश जाए कि पार्टी में उनका बहुत अधिक प्रभाव नहीं है। संभवतः इसी रणनीति के तहत ऐसा किया जा रहा है। लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अनुब्रत मंडल की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करने का निर्णय पार्टी ने सोच समझ कर लिया है, इससे एक तीर से दो निशाने साधे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *