तृणमूल नेता पर लगा व्यवसायी से मारपीट का आरोप, चार घायल

बैरकपुर : उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत खड़दह इलाके में तृणमूल कांग्रेस की आपसी गुटबाजी की वजह से लगभग हमेशा तनाव रहता है। तृणमूल नेता समीरन चाकी एवं उनके गुर्गों पर खड़दह नगरपालिका के वार्ड नंबर 21 के निवासी पर हमला करने का आरोप लगा है। घटना में करीब चार लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा, उनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पता चला है कि बुधवार रात बकाया पैसे को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। स्थानीय तृणमूल नेता समीरन चाकी पर रंगदारी का आरोप लगा है। उसने दिव्येंदु चक्रवर्ती से बिजनेस के पैसे हथिया लिए। बार-बार पैसे वापस करने के लिए कहा गया। लेकिन इसके बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ, आखिरकार दिव्येंदु ने पुलिस से संपर्क किया। समीरन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। उसके बाद कल रात समीरन ने अपनी लोगों के साथ दिव्येंदु और उसके भाइयों पर हमला कर दिया। आरोप है कि उन लोगों ने बांस, डंडों, आग्नेयास्त्रों और डंडों से हमला किया।

इस घटना में शीर्षेंदु चक्रवर्ती गंभीर रूप से घायल हुए है। फिलहाल उसकी हालत बेहद नाजुक है। उसे कोलकाता के एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया। दिव्येंदु ने दावा किया कि उसने समीरन से बकाया पैसे लेने के लिए पुलिस से संपर्क किया था। जैसे ही खबर समीरन को इसकी खबर मिली, कल रात उन पर कुछ बाहरी लोगों के साथ मिल कर हमला कर दिया।

स्थानीय तृणमूल पार्षद ने स्वीकार किया है कि नेता पार्टी के नाम पर रंगदारी कर रहे हैं, उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस के मुताबिक इस संबंध में दोनों पक्षों ने खड़दह थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना की वजह से गुरुवार की सुबह तक इलाक़े में तनावपूर्ण माहौल देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *