कोलकाता : नदिया जिले के शांतिपुर ब्लॉक के हरिपुर पंचायत के मेथीडांगा इलाके में तृणमूल कांग्रेस के एक युवा नेता पर गंभीर आरोप लगे हैं। पंचायत सदस्य और तृणमूल के ब्लॉक ‘ए’ के युवा अध्यक्ष रूपम मन्ना पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी को ‘डिवोर्सी’ दिखाकर राशन डीलरशिप हथियाने की साजिश रची।
इस इलाके में पूर्व राशन डीलर धनंजय मणि के निधन के बाद उनकी पत्नी राशन दुकान चला रही थीं। बाद में उनके बेटे तरुण मणि ने इस दुकान की जिम्मेदारी संभाली, लेकिन उनका लाइसेंस रद्द हो गया। इसके बाद सरकारी नियमों के तहत इस डीलरशिप के लिए नए आवेदन मांगे गए।
तृणमूल नेता रूपम मन्ना की पत्नी ने डीलरशिप के लिए आवेदन किया और अपने पति के साथ तलाक की प्रक्रिया चलने का दावा किया। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि रूपम मन्ना और उनकी पत्नी आज भी साथ में रह रहे हैं और खुशहाल जीवन बिता रहे हैं। तरुण मणि ने इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है।
विपक्ष का क्या कहना है?
हरिपुर पंचायत के भाजपा नेता सदानंद हालदार ने कहा कि यह सिर्फ राशन डीलरशिप तक सीमित नहीं है। इस पंचायत सदस्य ने पहले भी सड़क के पेड़ों और शांतिपुर-कलना ब्रिज के फंड में गड़बड़ी की है। यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं होती, तो भाजपा बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।
तृणमूल कांग्रेस ने इस मामले से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि यदि आरोप सही साबित होते हैं, तो पार्टी उचित कार्रवाई करेगी। वहीं, पंचायत सदस्य और तृणमूल युवा अध्यक्ष रूपम मन्ना ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।