मंगलकोट विस्फोट मामले में तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल ने कहा – मैं निर्दोष हूं  

कोलकाता : गुरुवार को वर्ष 2010 मंगलकोट विस्फोट मामले में बीरभूम के तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल विधाननगर अदालत में पेश हुए। इस मामले की सुनवाई के दौरान गौ तस्करी मामले में जेल में बंद तृणमूल नेता ने न्यायाधीश के सामने खड़े हुए और दावा किया कि वह निर्दोष हैं। मामले की अगली सुनवाई कल यानी शुक्रवार को होगी। शुक्रवार से दोनों पक्षों की ओर से सवाल-जवाब शुरू होगे। उस प्रकरण के बाद, न्यायाधीश फैसला सुनायेंगे। हालांकि अनुब्रत को व्यक्तिगत रूप से अभी कोर्ट में नहीं आना पड़ेगा।

अनुब्रत मंडल को गुरुवार की सुबह करीब 6:45 बजे आसनसोल जेल से वैन के बजाय वातानुकूलित कार में कोलकाता लाया गया था। अनुब्रत ने कोर्ट से निकलते हुए पंचायत चुनाव की बात कही। उन्होंने कहा कि इस बार का पंचायत चुनाव जबरदस्त होगा। तभी एक चाय बेचने वाले ने उन पर निशाना साधा और गाय चोर बताकर नारेबाजी की। इसके बाद अनुब्रत कोलकाता के लिए रवाना हो गए। इसी बीच हुगली के सिंगूर के रतनपुर में कार को रोका गया। उन्हें राधाबल्लभी, दो उबले अंडे और मिट्टी के बर्तन में चाय दी गयी। हालांकि विधाननगर कोर्ट के सामने पहुंचते ही तृणमूल नेता आपा खो बैठे। उनसे अभिषेक बनर्जी को ईडी के समन के बारे में पूछा गया। इस पर गुस्साए अनुब्रत ने कहा कि अभिषेक को तलब किया गया है तो मैं क्या करूं, नाचूँ?

उल्लेखनीय है कि 11 अगस्त को सीबीआई ने अनुब्रत मंडल को गौ तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था। केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों को तृणमूल नेता की दिवंगत पत्नी और बेटी की अनेकों संपत्ति की जानकारी मिली है। सीबीआई की निगरानी में बोलपुर के कम से कम 10 चावल मिलें हैं। भोले ब्योम, शिव शंभू राइस मिल में सीबीआई ने छापेमारी की। जांचकर्ताओं ने भोले ब्योम राइस मिल से कुल छह वाहन बरामद किए। सीबीआई बड़ी संपत्ति के स्रोत की तलाश कर रहा है। अनुब्रत को सात सितंबर को फिर कोर्ट में ले जाया जाएगा। इससे पहले सीबीआई ने जानकारी की तलाश में आसनसोल स्पेशल करेक्शन फैसिलिटी में जाकर तृणमूल नेता से पूछताछ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *