गुवाहाटी : तृणमूल कांग्रेस की नेता एवं सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा हाल ही में सोशल मीडिया पर असंसदीय शब्दों का उपयोग करके असमिया सम्मान के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी पूरे राज्य के लोगों के लिए अपमानजनक है, इसके लिए नेत्री को असमिया समाज से माफी मांगनी चाहिए। ये बातें शनिवार को प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डॉ. मोमिनुल अवाल ने कहीं।
असम प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन से जारी बयान में अवाल ने कहा कि कोई भी स्वाभिमानी असमिया तृणमूल कांग्रेस सांसद की इस तरह की कठोर टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेगा। यह शर्मनाक है कि तृणमूल कांग्रेस के असम प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा ऐसे समय में विपरीत स्थिति में हैं जब असम में कई पार्टी एवं संगठनों ने सांसद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता के अनुसार तृणमूल कांग्रेस ने असमिया समाज पर सुनियोजित तरीके से हमला किया है।
भाजपा का आरोप है कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में हिंसा का राजनीतिकरण किया है। इसी सोच के साथ पार्टी असम में भी मुस्लिमों को अपनी ताकत मानकर राजनीति करने की कोशिश कर रही है जो असमिया समाज के लिए चिंताजनक मुद्दा है। पार्टी का कहना है कि महुआ मोइत्रा की असंसदीय टिप्पणी के लिए तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में रिपुन बोरा अहंकार के वशीभूत होकर असम के लोगों से जो माफी नहीं मांगने की बात कही है, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि रिपुन बोरा असमिया होने के बावजूद तृणमूल कांग्रेस की सोची समझी साजिश का हिस्सा हैं।
उनका कहना है कि रिपुन बोरा को तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में इस मुद्दे पर असमिया समाज से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि नेता की टिप्पणी से असमिया स्वाभिमान को ठेस पहुंची है और रिपुन बोरा असमिया समाज को चोट पहुंचाने के पक्ष में खड़े हैं।