West Bengal : तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या

उत्तर दिनाजपुर : उत्तर दिनाजपुर जिले में इस्लामपुर के रामगंज दो नंबर ग्राम पंचायत के श्रीकृष्णपुर इलाके शनिवार रात अज्ञात अपराधियों ने एक तृणमूल कांग्रेस नेता की गोली मार कर हत्या कर दी जबकि इस घटना में एक अन्य तृणमूल नेता गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक का नाम बापी रॉय (36) था। वह रामगंज दो नंबर पंचायत समिति के सदस्य और तृणमूल नेता लप्पी रॉय के पति थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार रात में स्थानीय पंचायत के कुछ तृणमूल नेता होटल में मिल कर बातें कर रहे थे। तभी अचानक बदमाशों की एक टोली ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में दो तृणमूल नेताओं को गोली लगी। दोनों को इस्लामपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने घायलों में से बापी को मृत घोषित कर दिया। वहीं गोली लगने से मोहम्मद सज्जात गंभीर रूप से घायल हो गए। वह रामगंज पंचायत की मुखिया राजनूर खातून के पति हैं।

इस घटना पर इस्लामपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डेंडुप शेरपा ने कहा कि गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दूसरा घायल है। आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात तकरीबन करीब साढ़े आठ बजे श्रीकृष्णपुर के मदारीपुर इलाके में एक कार से दस बदमाश आए और गुप्ता होटल में बैठे बापी रॉय की गर्दन और सीने में नजदीक से गोली मार दी। दूसरे व्यक्ति को भागते समय पीठ में गोली मार दी गई।

इस संबंध में तृणमूल जिलाध्यक्ष कन्हाईलाल अग्रवाल ने कहा कि मैंने पुलिस से हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने को कहा है। दोषियों को अवश्य ढूंढा जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *