बारासात : ‘दीदी के दूत’ से शिकायत करने पहुंचे एक स्थानीय निवासी को तृणमूल के एक कार्यकर्ता ने थप्पड़ जड़ दिया। घटना उत्तर 24 परगना जिला के दत्तपुकुर थाना क्षेत्र के इच्छापुर नीलगंज पंचायत के साइबना इलाके की है। पीड़ित युवक का नाम सागर विश्वास है। जब यह घटना घटी तब मौके पर राज्य के खाद्य मंत्री रथीन घोष भी मौजूद थे।
दरअसल शनिवार को “दीदी का सुरक्षा कवच” कार्यक्रम के तहत दीदी के दूत के रूप में के खाद्य मंत्री रथीन घोष पहुंचे थे। मंत्री के समक्ष अपनी शिकायत रखने के लिए पहुंचे सागर विश्वास को मौके पर मौजूद तृणमूल कार्यकर्ताओं ने रोका। इसके बाद बिना कुछ कहे ही एक तृणमूल कार्यकर्ता ने सागर विश्वास को थप्पड़ जड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अभियुक्त तृणमूल कार्यकर्ता सागर को धक्के मारते हुए घटनास्थल से दूर ले गया। यह सब कुछ मंत्री रथीन घोष के सामने ही हुआ।
आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने सागर को धमकी भी दी कि वह मीडिया के सामने न बोले। हालांकि बाद में सागर ने पत्रकारों के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया। पहले तो खाद्य मंत्री ने मामले को टालने की कोशिश की लेकिन बाद में उन्होंने पीड़ित युवक से हाथ जोड़कर माफी मांगी।
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बंगाल के दस करोड़ लोगों के फायदे और नुकसान के बारे में जानने के लिए पंचायत चुनाव से पहले बुलाई गई पार्टी की बैठक में ”दीदी का सुरक्षा कवच” कार्यक्रम की घोषणा की। जनप्रतिनिधियों को ”दीदी के दूत” कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया। यह भी घोषणा की गई कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बंगाल के दस करोड़ लोगों की समस्याओं, अभावों और शिकायतों को पार्टी के शीर्ष स्तर यानी पार्टी सुप्रीमो तक पहुंचाना होगा। इसलिए इस कार्यक्रम का नाम ”दीदी का सुरक्षा कवच” रखा गया है। अभिषेक की ओर से की गई घोषणा के अनुसार पिछले कुछ दिनों में जनप्रतिनिधि लोगों से बात करने के लिए राज्य के विभिन्न स्थानों पर पहुंच रहे हैं। इस क्रम में पार्टी की सांसद शताब्दी रॉय और तृणमूल की प्रदेश महासचिव सायन्तिका बनर्जी को कई जगहों पर विरोध का सामना करना पड़ा था।