कोलकाता : उत्तर 24 परगना के हाबरा 2 ब्लॉक में तृणमूल नेता रतन दास ने बुधवार को एक प्रशासनिक बैठक के दौरान बीडीओ सितांशुशेखर सीट के साथ हुई बहस के बाद उन्हें बोतल फेंककर मारने का आरोप है। यह घटना टेंडर कमिटी की बैठक के दौरान हुई, जिसमें रतन दास ने बीडीओ की ओर बोतल फेंकी जो बीडीओ के बजाय पंचायत समिति के निर्माण कार्याध्यक्ष को लग गई।
तृणमूल नेता रतन दास पर यह आरोप भी है कि उन्होंने बीडीओ के साथ बदसलूकी की और गाली-गलौच की। घटना के बाद बीडीओ ने इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। हालांकि, इस बारे में बीडीओ ने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है।
यह घटना 2011 में बंगाल के तृणमूल नेता अराबुल इस्लाम द्वारा कॉलेज की प्रोफेसर देवयानी दे पर जग फेंककर मारने की घटना की याद दिलाती है। उस समय भी तृणमूल नेता ने विवाद खड़ा किया था। इस घटना के कारण तृणमूल कांग्रेस को फिर से ऐसे परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है।
इस बारे में तृणमूल सांसद काकली घोष दस्तीदार ने कहा कि यह एक प्रशासनिक बैठक थी और इस मामले पर जिलाधिकारी ध्यान दे रहे हैं। बीडीओ के खिलाफ भी कुछ आरोप हैं जिनकी जांच चल रही है।
इस घटना ने तृणमूल कांग्रेस के भीतर खलबली मचा दी है और प्रशासनिक अधिकारियों में भी असंतोष फैला है।