मालदा में तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या, भाजपा विधायक ने केंद्र से हस्तक्षेप की मांग 

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी से भाजपा विधायक शंकर घोष और राज्य विधानसभा में विपक्ष के मुख्य सिपहसालार ने राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति में केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की है।

शंकर घोष ने सिलीगुड़ी में कहा कि मालदा में तृणमूल नेता की हत्या जैसी घटना के मद्देनजर न केवल पुलिस मंत्री या स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की जरूरत है, बल्कि स्थिति में केंद्र के हस्तक्षेप की भी जरूरत है। तृणमूल पार्टी पूरी तरह से आतंकवादी निर्माण कंपनी बन गयी है।

खागड़ागढ़ विस्फोट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल के नेताओं के अंतरराष्ट्रीय उग्रवादी संगठनों से संबंध है। शंकर ने यह भी आरोप लगाया कि तृणमूल इस राज्य की भावी पीढ़ियों के लिए बहुत खराब छवि बना रही है।

गौरतलब है कि मालदा तृणमूल के उपाध्यक्ष और इंग्लिश बाजार नगर पालिका के उपाध्यक्ष दुलाल सरकार उर्फ बाबला की दो जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में मुख्य अपराधी के तौर पर तृणमूल के मालदा शहर अध्यक्ष नरेंद्रनाथ तिवारी समेत सात लोगों को पकड़ा गया। जबकि दो तृणमूल कार्यकर्ता फरार है।

जिससे यह स्पष्ट है कि दुलाल सरकार की हत्या पार्टी के एक गुट ने की थी। इस घटना की जांच चल ही रही थी कि एक बार फिर कालियाचक-1 नंबर ब्लॉक के हासा शेख नामक एक तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी। जबकि कालियाचक-1 नंबर ब्लॉक क्षेत्र के नवादा जादूपुर क्षेत्र के तृणमूल अध्यक्ष बकुल शेख समेत एक अन्य तृणमूल कार्यकर्ता घायल हो गए है। घटना में घायलों ने तृणमूल के एक स्थानीय नेता जाकिर शेख के गुट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *