रेल अवरोध के दौरान तृणमूल नेता की दादागिरी, पैनल रूम से रेलवे कर्मचारी को निकाला बाहर

बीरभूम : बीरभूम के मुरारई स्टेशन रविवार को पर ट्रेनों के ठहराव की मांग पर चल रहे रेल अवरोध एवम् विरोध प्रदर्शन के दौरान एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता पर दादागिरी करने का आरोप लगा। आरोप है कि मुरारई एक नंबर पंचायत समिति से तृणमूल कांग्रेस के निर्वाचित सदस्य फाल्गुनी सिन्हा ने विरोध प्रदर्शन के दौरान मुरारई रेलवे स्टेशन के पैनल रूम के प्रभारी कार्यरत रेलकर्मी को उनके कार्यालय से बाहर निकाल दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को रेल अवरोध के दौरान कि रेलवे कर्मचारी अनंत साह पैनल के संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वह ट्रेनों की आवाजाही पर नजर रख रहे थे। इसी बीच फाल्गुनी प्रदर्शनकारियों के साथ पैनल के कंट्रोल रूम में घुस गईं और पैनल संचालक अनंत को पैनल रूम से बाहर निकाल दिया। इस घटना के बाद रेल यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

वहीं आरोपित तृणमूल नेता फाल्गुनी सिन्हा ने कहा कि आंदोलन की सफलता के लिए उन्हें पैनल रूम से बाहर निकाला गया।

दूसरी तरफ रेलवे कर्मचारी अनंत साह ने कहा कि रेल अवरोध के दौरान यह घटना घटी है। हमारे पास विभिन्न आधिकारिक मंच हैं। हम वहां मामले की शिकायत करेंगे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि तृणमूल भारतीय रेलवे को बर्बाद करने के लिए ऐसा कर रही है। उनकी मांगें हो सकती हैं। लेकिन रेल रोकने से कोई फायदा नहीं है। जिस तरह से कर्मचारी को पैनल रूम से बाहर निकाला गया उससे कोई भी हादसा हो सकता है जिसकी जिम्मेवारी तृणमूल कांग्रेस और उनके नेता को लेनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *