West Bengal : जबरन वसूली के आरोप में गई तृणमूल नेता के पति की नौकरी, पुलिस कमिश्नरेट ने…

हावड़ा : अवैध वसूली के आरोप में तृणमूल कांग्रेस की एक नेत्री के पति को सरकारी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। मंगलवार रात हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट की ओर से इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया गया।

आरोपित का नाम -बरुण दास, जो सांकरेल पंचायत समिति की सभापति सोनाली दास के पति हैं। बरुण दास पुलिस विभाग में ट्रेनी होम गार्ड के रूप में कार्यरत थे। पुलिस का आरोप है कि सांकराइल इलाके में जहां कहीं भी घर या दुकान निर्माण का कार्य चल रहा होता, वहां बरुण दास ज़ोर-जबरदस्ती से पैसे वसूलते थे।

पुलिस के मुताबिक, बरुण की ड्यूटी रात में धार्मिक स्थलों की निगरानी करने की थी, लेकिन दिन के समय वह निर्माण स्थलों पर जाकर स्थानीय लोगों से अवैध रूप से पैसे वसूलता था। हाल ही में बरुण दास के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें उसे एक निर्माणाधीन मकान के सामने मोटरसाइकिल पर बैठे देखा गया और वह ज़मीन मालिक से बहस करते नजर आए।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि बरुण के खिलाफ लगातार वसूली की शिकायतें मिल रही थीं, जो पुलिस के उच्चाधिकारियों तक भी पहुंचीं। इसके बाद ही कमिश्नरेट ने सख्त कदम उठाते हुए मंगलवार को सांकराइल थाने को नोटिस भेजकर बरुण को तुरंत और स्थायी रूप से सेवा से बर्खास्त करने का निर्देश दिया।

बर्खास्तगी आदेश में कहा गया है कि बरुण न केवल ड्यूटी में ग़ैरहाज़िर रहता था, बल्कि सरकारी पद का दुरुपयोग कर निजी स्वार्थ के लिए लोगों को परेशान कर रहा था।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता मनोज पांडे ने कहा कि ऐसे बरुण दास हर पंचायत में मिल जाएंगे। यह घटना कोई अपवाद नहीं है, सांकराइल तो सिर्फ एक उदाहरण है। अगर ईमानदारी से जांच की जाए, तो कई और ऐसे चेहरे सामने आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *