तृणमूल ने पूर्व राज्यसभा सदस्य पवन वर्मा को बनाया पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राज्यसभा सदस्य पवन वर्मा को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। तृणमूल कांग्रेस का मानना है कि इससे तृणमूल को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार में मदद मिलेगी।

दरअसल, पूर्व सांसद वर्मा ने हाल में दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार के रूप में काम कर चुके वर्मा को जदयू ने 2020 में पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी करने के आरोप में पार्टी से निकाल दिया था।

रविवार को पूर्व सांसद वर्मा को तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। तृणमूल ने अपने बयान में बताया कि पूर्व सांसद वर्मा एक पूर्व आईएफएस अधिकारी हैं, जो पहले जनता दल (यूनाइटेड) में थे। पूर्व राजनयिक के उपाध्यक्ष के रूप में काम कर चुके वर्मा के पार्टी में शामिल होने से तृणमूल को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा मिल सकता है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार के रूप में काम कर चुके वर्मा जद (यू) के प्रवक्ता भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *