हुगली : अपने बड़बोलेपन को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले तृणमूल नेता और चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं।
दरअसल बुधवार को विधायक का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें विधायक तृणमूल कर्मियों से कह रहे हैं कि कर्मी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं तो कुछ भाजपा से पैसा ले लेते हैं। उनको चिन्हित करना होगा। दुष्ट गाय से बिना गाय का ग्वाला ठीक होता है। इसके अलावा वायरल वीडियो में विधायक कह रहे है कि इंद्रनील सेन, बेचाराम मन्ना और स्नेहाशीष चक्रवर्ती मंत्री बन गए है। मैने राजनीति में इनको जन्म दिया। बेचाराम मन्ना तो सीपीएम करते थे। वे इंडिया जुट मिल में काम करते थे।
बहरहाल, वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने बुधवार को सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए कहा है कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा रहे थे। सूत्रों की माने तो विधायक के बयानों से तृणमूल कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व नाराज है और पार्टी के अनुशासन समिति की उन पर नजर है।