कोलकाता : मुर्शिदाबाद के जंगीपुर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक जाकिर हुसैन को हाल ही में आय कर विभाग की छापेमारी को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का साथ मिला है। जाकिर के घर से 11 करोड़ रुपये नकदी बरामदगी को लेकर पहली बार बयान देते हुए सोमवार को जिले में पहुंचीं मुख्यमंत्री ने कहा कि जाकिर हुसैन बड़े कारोबारी हैं। उन्हें 20 हजार श्रमिकों का वेतन देना पड़ता है। हालांकि ममता ने कहा कि अगर उनके कारोबार में किसी तरह का गैर कानूनी काम है अथवा धांधली है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई हो लेकिन उनके खिलाफ साजिश नहीं होनी चाहिए।
ममता बनर्जी ने कहा कि जाकिर काफी शक्तिशाली व्यक्ति हैं। वह हालात को संभाल लेंगे। नाम लिए बगैर शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा कि इसके पहले जाकिर हुसैन को जान से मारने की योजना बनाई गई थी। हमारा दुर्भाग्य है कि उस समय एक व्यक्ति को यहां पार्टी का दायित्व दिया गया था। वही एक-एक कर तृणमूल नेताओं के घर केंद्रीय एजेंसियों को भेज रहे हैं। मैं उसे कहना चाहती हूं कि दूसरे लोगों के घर केंद्रीय एजेंसियों को भेजने से पहले अपने घर छापेमारी करवाइए और जांच करवाइए। आईने में सबसे पहले अपना चेहरा देखने की जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि जिस समय जाकिर हुसैन पर 2017 में हमला हुआ था तब शुभेंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस में थे और उन्हें मुर्शिदाबाद जिले का प्रभार सौंपा गया था।