कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान से पहले सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक का वीडियो वायरल हुआ है। उनका नाम हुमायूं कबीर है। मुर्शिदाबाद के भरतपुर से विधायक कबीर ने देशभर के समूचे हिंदू समुदाय को गंगा नदी में बहाने की धमकी दी है। गुरुवार को सामने आए इस वीडियो में वह कहते सुने जा सकते हैं, “तुम लोग 70 फीसदी हो और हम लोग 30 फीसदी, लेकिन तुम लोगों को दो घंटे में गंगा में नहीं बहा दिए तो राजनीति छोड़ दूंगा।”
इसे लेकर भाजपा ने ममता बनर्जी की पार्टी की मंशा पर सवाल खड़ा किया है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि तृणमूल विधायक का यह बयान हिंदुओं के समूल नाश की साजिश का संकेत है।
दरअसल हुमायूं कबीर का जो वीडियो वायरल हुआ है ममता बनर्जी के बेहद खास नेताओं में शामिल कबीर ने कहा है, “तुम लोग (हिंदू) 70 फीसदी हो और हम लोग भी 30 फीसदी हैं। यहां पर तुम काजीपाड़ा का मस्जिद तोड़ोगे, बाकी मुसलमान हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहेंगे, यह कभी नहीं होगा। भाजपा को मैं यह बता देना चाहता हूं कि यह कभी भी नहीं होगा। दो घंटे के अंदर ही भागीरथी (गंगा) नदी में बहा न सके तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।”