हाईकोर्ट में बार काउंसिल के सदस्यों ने तृणमूल विधायक को रजिस्ट्रार के दफ्तर से बाहर निकाला

Calcutta High Court

कोलकाता : कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश राजशेखर मंथा के एकल पीठ का बहिष्कार और आपत्तिजनक नारेबाजी को लेकर सोमवार को हाईकोर्ट पहुंचे बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया के सदस्यों के साथ भी तृणमूल कांग्रेस की तकरार शुरू हो गई है। सोमवार को जांच के सिलसिले में जब बार काउंसिल के सदस्य हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार के दफ्तर में बैठकर पूछताछ कर रहे थे तभी कलकत्ता हाई कोर्ट बार काउंसिल के अध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस के विधायक अशोक देव उस कमरे में घुस गए। हालांकि उन्हें फौरन कमरे से बाहर जाने को कह दिया गया और वह वापस लौट भी गए।

इसके पहले अशोक ने कहा था कि नेशनल बार काउंसिल के अंतर्गत कलकत्ता हाईकोर्ट नहीं आता और हाई कोर्ट बार एसोसिएशन से बिना राय मशविरा किए जांच टीम को भेजा गया है। उसके बाद जब सोमवार को केंद्रीय टीम के साथ रजिस्ट्रार की बैठक हो रही थी तब अचानक अशोक उसमें घुस गए। इसे लेकर रजिस्ट्रार ने स्पष्ट तौर पर उनसे कहा कि आपको इस बैठक में रहने की अनुमति नहीं मिली है, तुरंत वापस चले जाइए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *