कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पिछले साल चुनाव बाद हुई हिंसा मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समन पर तृणमूल कांग्रेस के विधायक परेश पाल बुधवार सुबह सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पहुंच गए हैं। उन्हें 11:00 बजे तक आने को कहा गया था और तय समय से करीब आधे घंटे पहले ही परेश पाल केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पहुंच गए थे। हालांकि यहां मौजूद मीडिया से उन्होंने कोई बात नहीं की। सीबीआई के सूत्रों ने बताया है कि उनसे पूछताछ की शुरुआत कर दी गई है। उनसे जिन सवालों के जवाब लिये जाने हैं उनकी सूची पहले ही बना ली गई थी।
उल्लेखनीय है कि दो मई 2021 को विधानसभा चुनाव के परिणाम आए थे और उसी दिन कांकुड़गाछी के भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। आरोप लगा था कि परेश पाल के कहने पर ही तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने पुलिस के सामने उसे पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा था। अभिजीत के परिवार ने हाल ही में हाईकोर्ट में एक याचिका लगाकर दावा किया था कि सीबीआई इस मामले में अपेक्षित सक्रियता से जांच नहीं कर रही है और जिन लोगों के नाम शिकायत दर्ज कराई गई है उनका बयान लिए बगैर कोर्ट में रिपोर्ट पेश किए जा रहे हैं। इसके बाद सक्रिय हुई सीबीआई की टीम ने गत सोमवार को परेश पाल को समन भेजकर बुधवार को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था। उसी के मुताबिक वह केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पहुंचे हैं।