कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मवेशी तस्करी मामले को लेकर बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद तृणमूल में लगातार विरोध के स्वर मुखर हो रहे हैं। सांसद जवाहर सरकार के बाद अब पार्टी के एक विधायक ने कहा है कि मवेशियों की तस्करी हर हाल में बंद होनी चाहिए। पूर्व बर्दवान जिले के केतुग्राम से विधायक शेख शहनवाज का एक वीडियो वायरल हुआ है जो गुरुवार की शाम का बताया जा रहा है। इसमें शाहनवाज कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में मवेशियों की तस्करी लंबे समय से होती है। इसके प्रमाण जब सामने हैं तो इसे निश्चित तौर पर बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि कोई भी गैरकानूनी काम बंद होने ही चाहिए।
खास बात यह है कि के केतुग्राम विधानसभा का प्रभार अनुब्रत मंडल के जिम्मे रहा है जो फिलहाल मवेशी तस्करी मामले में जेल में हैं। ऐसे में तृणमूल विधायक का यह बयान अपने आपमें सुर्खियों में है। इसके पहले जब सांसद जवाहर सरकार ने इसी तरह से बयान दिया था तो पार्टी के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय उनके खिलाफ हमलावर हो गए थे। पार्टी में जवाहर के खिलाफ संगठनात्मक कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।