कोलकाता : विधानसभा स्पीकर बिमान बनर्जी ने प्रक्रियात्मक त्रुटि के कारण बारानगर के “तृणमूल विधायक” तापस रॉय का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। यानी अब तक तापस रॉय तृणमूल विधायक के पद पर बने हुए हैं। इस बीच यह दिग्गज नेता बुधवार दोपहर को भाजपा में शामिल हो गए।
तापस बुधवार को विधानसभा गए थे। इसके बाद स्पीकर ने कहा कि तापस के इस्तीफे में प्रक्रियात्मक त्रुटि है। उन्हें गुरुवार दोपहर एक बजे दोबारा आने को कहा गया है। वह कल दोबारा अपना इस्तीफा सौंपेंगे।
ईडी की छापेमारी के बाद तापस रॉय ने तृणमूल सुप्रीमो और सत्ताधारी पार्टी से नाराज होकर विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। आज यानी विधानसभा जाते वक्त उन्होंने यह कहकर अटकलों पर विराम लगा दिया कि वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संदेशखाली में जो हुआ उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. यह अकल्पनीय है कि कोई सरकार लुटेरों के साथ खड़ी हो सकती है।
बुधवार दोपहर साल्टलेक सेक्टर-5 में भाजपा कार्यालय में शुभेंदु अधिकारी की उपस्थिति में, तापस रॉय ने आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल हो गए।