कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी के मामले में जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने मंगलवार को तृणमूल सांसद और अभिनेता देव से पूछताछ की। केंद्रीय एजेंसी की ओर से समन मिलने के बाद मंगलवार सुबह के समय वह निजाम पैलेस स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर में पहुंचे थे। वहां मौजूद मीडिया से उन्होंने कोई बात नहीं की और सीधे अंदर चले गए। सीबीआई के सूत्रों ने बताया है कि उनसे पूछताछ की गयी है।
उल्लेखनीय है कि मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार मुख्य साजिशकर्ता इनामुल हक से पूछताछ के बाद अभिनेता देव के बारे में जानकारी मिली थी। पता चला था कि वित्त वर्ष 2017-18 में इनामुल हक ने कई लाख रुपये नगद और घड़ी देव को उपहार के तौर पर दी थी। वह मवेशी तस्करी के मामले में भी मुख्य आरोपित रहा है इसीलिए देव को बुलाकर पूछताछ की गई है।