चुनाव प्रचार में निकली तृणमूल सांसद शताब्दी राय को करना पड़ा विरोध का सामना

बीरभूम : पंचायत चुनाव में अपने दल तृणमूल कांग्रेस के लिए प्रचार करना सांसद शताब्दी राय को भारी पड़ रहा है। उन्हें जगह-जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को बीरभूम जिले के सेकड्डा बाजार इलाके में चुनाव प्रचार करने पहुंची तृणमूल सांसद को महिलाओं ने घेर लिया और उनका जमकर विरोध किया। महिलाओं ने शताब्दी राय से पूछा कि हमने तो आपको वोट दिया था। लेकिन आपने हमारे लिए क्या किया। आपने द्वारका नदी पर पुल बनाने का आश्वासन दिया था लेकिन आपने वह भी काम नहीं किया। आपके आने से इलाके में तृणमूल कांग्रेस का वोट बैंक नष्ट हो जाएगा। शताब्दी राय को घेरकर महिलाएं अपनी समस्याएं सुनाती रहीं और शताब्दी राय सबको सुनती रहीं। उन्होंने किसी के बात का कोई जवाब नहीं दिया।

स्थानीय भाजपा नेतृत्व की ओर से आरोप लगाया गया है कि शताब्दी राय ने सांसद बनने के बाद से अपने इलाके में कुछ भी काम नहीं किया है इसलिए इलाके के लोग उनसे बहुत नाराज हैं। अतः वे जहां प्रचार करने जाती हैं लोगों उन्हें घेर कर विरोध प्रदर्शन करने लगते हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी चुनाव प्रचार के दौरान शताब्दी राय का विरोध हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *