- सियालदह मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगी स्मृति ईरानी
- घटिया राजनीति कर रही है भाजपा: कुणाल घोष
कोलकाता : केंद्र सरकार और बंगाल की ममता सरकार के बीच टकराव थम नहीं रहा है। अब सियालदह मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन को लेकर दोनों सरकारें आमने-सामने हैं। कोलकाता मेट्रो रेलवे अथॉरिटी ने ममता बनर्जी को उद्घाटन समारोह में आमंत्रित करने का दावा किया है लेकिन बुलाने के तरीके पर तृणमूल कांग्रेस ने नाराजगी जताते हुए भाजपा पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया है।
दरअसल, मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रविवार की रात को न्योता दिया गया। इस मुद्दे पर तृणमूल के प्रदेश सचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष ने सोमवार को सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि घर पर कार्ड छोड़ कर आपको आमंत्रित नहीं किया जाता है, भाजपा घटिया राजनीति कर रही है।
घोष ने कहा कि एक रात पहले वह मुख्यमंत्री के घर गए और एक कार्ड देकर चले आए, यह निमंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी मेट्रो परियोजनाओं को ममता बनर्जी की पहल पर शुरू किया गया है। रेल मंत्री रहने के दौरान उन्होंने कार्य के लिए धन आवंटित किया, जमीन की व्यवस्था भी की और उन्हें आज आमंत्रित नहीं किया गया। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर बंगाल के दौरे पर जा रही हैं। इस बीच, मेट्रो ने उन्हें अंतिम समय में आमंत्रित किया है। इस वजह से वह उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगी।”
उल्लेखनीय है कि सोमवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वर्चुअल तरीके से सियालदह मेट्रो का उद्घाटन करेंगी। आमंत्रण पत्र में स्थानीय तृणमूल सांसद सुदीप बनर्जी और स्थानीय विधायक परेश पाल के नाम दिए गए हैं।