कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को केंद्र कर लगातार हो रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा इलाके में बम बांधने के दौरान हुए ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान का खुलासा नहीं हुआ है।
स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि बेलडांगा के कपासडांगा इलाके के एक आम बागान में बम बनाने का काम चल रहा था तभी अचानक विस्फोट हो गया जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दो की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक ड्रम में भरा हुआ बम बरामद किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ इन बमों का इस्तेमाल किया जाना था।
मुर्शिदाबाद जिला कांग्रेस के प्रवक्ता जयंत दास ने कहा कि जो मरा है वह बम बनाने वाला मजदूर था। हकीकत यही है कि पंचायत चुनाव में पुलिस निष्क्रिय है और इसी तरह से तृणमूल कांग्रेस की गुंडा वाहिनी के दम पर लोकतंत्र का गला घोंटना चाहते हैं। इधर मुर्शिदाबाद जिले के तृणमूल अध्यक्ष अपूर्व सरकार ने कहा कि कोई भी आपराधिक घटना घटी है तो पुलिस तत्काल कार्रवाई कर सच्चाई सामने लाएगी। इसे किसी पार्टी से जोड़ना ठीक नहीं।