कोलकाता : ऐसा लगता है कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस नए नेतृत्व की राह पर चल पड़ी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उत्तराधिकारी के तौर पर उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को आगे करने का सिलसिला शुरू हो गया है। दक्षिण कोलकाता में अभिषेक बनर्जी की तस्वीरों वाले कई पोस्टर लगाये गये हैं। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास से लेकर आसपास के पूरे इलाके में केवल अभिषेक बनर्जी के पोस्टर लगे हैं।
इसे लेकर अब दावा किया जा रहा है कि तृणमूल में अभिषेक का दौर शुरू हो चुका है। पोस्टर में यह भी लिखा है कि लोग जैसा चाहते हैं वैसे ही तृणमूल बदल रही है। पोस्टर पर नई तृणमूल भी लिखा गया है जिसे लेकर संदेश साफ है। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने इसे लेकर स्पष्ट किया है कि जब अभिषेक बनर्जी के पोस्टर लगे हैं तो जाहिर सी बात है उन्हीं का प्रचार-प्रसार होगा। इसका मतलब यह नहीं है कि तृणमूल कांग्रेस में नेतृत्व बदल रहा है। तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा है कि अभिषेक बनर्जी हमेशा चाहते रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस को विकसित करना है। यह तस्वीर उसी की ओर इशारा करती है, इसका कोई दूसरा मतलब नहीं है।