Kolkata : बाघाजातिन में बिल्डिंग को सीधा करने की कोशिश में आई आफत!

कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के बाघाजतिन इलाके में मंगलवार को कथित तौर पर एक चार मंजिली इमारत को सीधा करने की कोशिश के दौरान आफत आ गई और उक्त इमारत ज्यादा झुक गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इमारत के सभी निवासियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस दुर्घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। आपदा प्रबंधन दल घटनास्थल पर पहुंची थी। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि बिल्डिंग के प्रत्येक तल पर दो फ्लैट हैं।

कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि ‘शुभ अपार्टमेंट’ नामक अपार्टमेंट इमारत में पहले ही दरारें आ चुकी थीं और इमारत थोड़ी झुक गई थी। उस समय, नगर निगम अधिकारियों ने उस फ्लैट के निवासियों को बाहर निकाल दिया था। उसके बाद भी कई लोग उस फ्लैट में रहते रहे हैं। यह इमारत कोलकाता नगर निगम के वार्ड संख्या 99 के विद्यासागर कॉलोनी में स्थित है। स्थानीय लोगों का दावा है कि इमारत का निर्माण नियमों के अनुसार नहीं किया गया था। नगरपालिका ने इलाके में तीन मंजिला फ्लैटों के निर्माण की अनुमति दी थी। आरोप है कि इसके बावजूद इलाके में चार मंजिली इमारत का निर्माण किया गया।

सूत्रों की मानें तो इमारत में रहने वाले कुछ फ्लैट के मालिकों ने मिलकर राज्य के बाहर की एक कंपनी को इमारत सीधा करने का कॉन्ट्रैक्ट दिया था। इसी का काम आज सुबह किया जा रहा था, तभी इमारत कुछ ज्यादा झुक गई।

बाघाजतिन की घटना कई लोगों के मन में गार्डनरीच घटना की यादें ताज़ा कर दी है। गत 17 मार्च 2023 की मध्यरात्रि को गार्डन रीच में एक अवैध रूप से निर्मित घर ढह गया था। उस घटना में तेरह लोग मारे गये थे। यह घटना मेयर फिरहाद हकीम के विधानसभा क्षेत्र कोलकाता पोर्ट में घटी थी, इसलिए नगरनिगम पर भारी दबाव था। उस घटना के मद्देनजर सबसे पहले तीन नगर निगम इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उन्हें अप्रैल के मध्य में निलंबित कर दिया गया था। नगरपालिका ने इस वर्ष जनवरी में उन इंजीनियरों को पुनः बहाल कर दिया।

कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि गार्डनरीच की घटना के बाद भी कई लोग होश में नहीं आ पाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *