कोलकाता में ट्रक ने सात साल के मासूम और पिता को रौंदा

भीड़ ने पुलिस वाहन और मोटरसाइकिल फूंकी, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के बेहला में मिट्टी से लदे तेज रफ्तार ट्रक ने परीक्षा देने जा रहे सात साल के मासूम और उसके पिता को रौंद दिया। घटना शुक्रवार की सुबह की है।

हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस की गाड़ी और मोटरसाइकिल में आग लगा दी और सरकारी बस में तोड़फोड़ की। नाराज़ अभिभावकों ने पूरी सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने हालात को संभालने के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर आँसू गैस के गोले दागे और फिर लाठीचार्ज किया है। दोनों तरफ से पथराव में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। कई घंटे बाद इलाक़े में यातायात सामान्य हो पाया।

मामले की जानकारी मिलने पर कोलकाता पुलिस कमिश्नर (सीपी) विनीत गोयल करीब 10:30 बजे मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, ”जो हुआ वह बहुत दुखद है। ऐसा नहीं है कि पुलिस वहां नहीं थी। लेकिन ऐसा क्यों हुआ इसकी जांच कराई जाएगी। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके प्रयास किए जाएंगे।

हादसे के दो घंटे बाद पुलिस ने बच्चे का शव निकाला। आग के हवाले की गई पुलिस वैन और बाइक को फायर ब्रिगेड ने बुझाने का काम शुरू कर दिया। आग बुझाने के बाद उन्हें सड़क से हटाया गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे मिट्टी से लदी एक लॉरी तेज गति से आई और बारिशा हाई स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र सोर्निल सरकार और उसके पिता को टक्कर मार दी। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। उसके पिता को गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद डायमंड हार्बर रोड पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच हुई झड़प में बेहाला चौरास्ता से सटी सड़क रणक्षेत्र में तब्दील हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *