कोलकाता : पोस्टर विवाद को विराम देने की कोशिश में कोलकाता में नया पोस्टर लगाया गया है। ‘पुराना नींव है, नया भविष्य’ वाले पोस्टर में इस बार पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी और सुप्रीमो ममता बनर्जी की साथ में तस्वीरें हैं जिसमें लिखा है, ममता बनर्जी के नेतृत्व और अभिषेक बनर्जी के निर्देशन में तृणमूल थी, है और रहेगी।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले पूरे दक्षिण कोलकाता में अभिषेक बनर्जी की तस्वीर वाले पोस्टर लगे थे। इसमें लिखा गया था, अगले छह महीने में सभी को नया तृणमूल देखने को मिलेगा। जैसा आम लोग चाहते हैं। एक अन्य पोस्टर में लिखा था कि चलो लड़ने के लिए तैयार हो जाओ। यह लड़ाई हमारी 24 की लड़ाई है। तब पोस्टर में ममता बनर्जी की तस्वीर नहीं थी और एक नए तृणमूल का आह्वान किया गया था जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई। विपक्ष ने तृणमूल पर कटाक्ष किया था। यह दावा किया जा रहा था कि तृणमूल कांग्रेस में युवा और बूढ़े के बीच का संघर्ष अधिक से अधिक सार्वजनिक होता जा रहा है।
हालांकि तृणमूल की ओर से कुणाल घोष ने स्पष्ट किया कि पोस्टर पार्टी की ओर से नहीं लगाया गया था, इसे ‘आश्रिता’ और ‘कलरब’ नामक संस्थाओं की ओर से लगाया गया था। अभिषेक के एक समर्थक ने पोस्टर लगाया है। ऐसे में केवल अभिषेक बनर्जी की तस्वीर होनी स्वभाविक बात है।
कुणाल घोष ने पोस्टर विवाद पर विराम लगाने की कोशिश करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस ममता बनर्जी के नेतृत्व में और अभिषेक बनर्जी के निर्देशन में चल रही है, और आने वाले दिनों में भी चलती रहेगी।