कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने शनिवार को भतीजे अभिषेक बनर्जी की नाराजगी दूर करने की कोशिश की है। पार्टी में ‘एक व्यक्ति एक पद’ को लेकर नाराज चल रहे अभिषेक के समर्थन में परिवार के अधिकतर नेताओं के आने के बाद कालीघाट स्थित आवास पर ममता ने शनिवार को आपात बैठक की।
इसमें सभी नेताओं से सभी पद वापस ले लिए गए हैं और 20 सदस्यों की नई कार्यकारिणी बनाई गई है। हालांकि इस कार्यकारिणी में किसे कौन-सा पद मिलेगा, फिलहाल इसका निर्णय नहीं हुआ है।
बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की है। बैठक में ममता के बुलावे पर अभिषेक बनर्जी समेत पार्थ चटर्जी, फिरहाद हकीम, सुब्रत बख्शी, चंद्रिमा भट्टाचार्य समेत पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
चटर्जी ने कहा कि नई कमेटी में ममता बनर्जी, पार्थ चटर्जी, अमित मित्रा, सुब्रत बख्शी, सुदीप बनर्जी, अभिषेक बनर्जी, बुलजीत बारिक, चंद्रिमा भट्टाचार्य, काकली घोष दस्तीदार, फिरहाद हकीम, अनुब्रत मंडल, गौतम देव आदि को शामिल किया गया है।