कोलकाता : “ट्यूटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया” (टीडब्ल्यूएआई) का औपचारिक उद्घाटन मंगलवार को अध्यक्ष स्वप्न दत्ता (उज्ज्वल) और सचिव सोहम भट्टाचार्य की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर संगठन के सदस्य सुब्रतो मंडल और निखिलेश रॉय, बिजित बिस्वास और शेखर नंदी के साथ इस टीडब्ल्यूएआई से जुड़े नृत्य, गीत, सस्वर पाठ, ड्राइंग, कराटे और अन्य संगीत वाद्ययंत्र सिखाने वाले ट्यूटर भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस संगठन का पंजीकरण 10 नवंबर, 2021 को किया गया था। यह संगठन राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश में ट्यूटरी के क्षेत्र से जुड़े लोगों की जरूरतों, उनकी समस्याओं के अलावा उनकी विभिन्न मांगों को न केवल सुनेगा, बल्कि उनके हित के लिए विभिन्न सरकारी मंचों पर उनकी मांगों और शिकायतों को व्यक्त कर इसके निवारण पर तेजी से काम करेगा।
बताया गया है कि पश्चिम बंगाल में इस संगठन से 19 हजार लोग और देशभर में 66 हजार लोग जुड़ चुके हैं।
टीडब्ल्यूएआई के गठन के काफी पहले से ही इस संगठन के अधिकारी राज्य स्तर पर तेजी से काम कर रहे थे। समय के साथ इस पेशे से जुड़े लोगों की तरफ से लगातार उठ रही मांग को देखते हुए टीडब्ल्यूएआई के गठन की आवश्यकता हुई। इसके उद्घाटन के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले शिक्षक लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से एसोसिएशन तक अपनी समस्या पहुंचा रहे हैं।
टीडब्ल्यूएआई के अध्यक्ष स्वपन दत्ता (उज्ज्वल) का कहना हैं, मौजूदा समय में देश की शिक्षा प्रणाली में घर कर गये भ्रष्टाचार को मिटाने के साथ एक शिक्षित समाज का गठन करने में अहम योगदान देने वाले शिक्षकों एवं शिक्षा के स्तर की बेहतरी के लिए सरकार को शिक्षित समाज के निर्माण में गुमनाम शिक्षकों के योगदान की भी सराहना करनी चाहिए।
शिक्षक, समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए शिक्षित समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसके बावजूद वे आज तक सरकारी उपेक्षा का पात्र बने हैं और आज भी वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से बाहर हैं।