कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी फिलहाल जेल हिरासत में हैं। इस बीच ईडी लगातार उनके बारे में खुलासे कर रहा है।
पता चला है कि अर्पिता के बेलघरिया स्थित फ्लैट पर दो कंपनियां रजिस्टर्ड हैं। ये कंपनियां हैं अपा लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड और इच्छे एंटरटेनमेंट। इन कंपनियों के अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम होता रहा है। इसके जरिए बड़े पैमाने पर रुपये का निवेश प्रॉपर्टी डीलिंग में हुआ है। इसके अलावा हवाला कारोबार से भी कंपनियों के संबंध सामने आए हैं क्योंकि इसमें बड़े पैमाने की रुपये की तस्करी हुई है इसलिए इसमें अन्य लोगों की भी संलिप्तता है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेताओं समेत प्रशासन के अधिकारी भी इसमें मिले हुए हैं इसलिए ईडी के अधिकारी बड़े पैमाने पर पूछताछ की तैयारी कर रहे हैं।