सांइथिया : बीरभूम जिले के सांइथिया में भारी मात्रा में बम बरामदगी के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इसी मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बुधवार को गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक ने कहा कि वह ईंट की गाड़ी खाली कर रहा था, तभी थाना अधिकारी ने जरूरी काम है बोल कर मुझे थाने बुलाया। जब वह थाने पहुंचा तो उसे हिरासत में ले लिया गया।
उल्लेखनीय है कि सांइथिया के फुलूर ग्राम पंचायत के बेहरापुर गांव पर कब्जा करने को लेकर सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इलाके में बड़े पैमाने पर बमबारी की खबरें आयीं। इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं। स्थानीय निवासियों ने इस घटना के लिए तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष साबिर अली और स्थानीय तृणमूल नेता तुषार मंडल के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि इन दोनों गुटों के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी। सोमवार को दोनों के बीच कहासुनी हो गई। पूरे इलाके में बमबारी की गई। उस घटना का असर मंगलवार को भी देखने को मिला। इलाके से ताजा बम भी बरामद किए गये। स्थानीय लोगों ने डर के मारे गांव छोड़ना शुरू कर दिया है। बुधवार को भी पुलिस पेट्रोलिंग जारी है।