कोलकाता : उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर में हुए ब्लास्ट के मामले को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में दो जनहित याचिकाएं दायर की गई हैं। सोमवार को भाजपा और सीपीएम की ओर से दायर याचिकाओं में मामले की जांच सीबीआई और एनआईए से कराए जाने का अनुरोध किया गया है। साथ ही राज्य पुलिस से जांच तत्काल स्थानांतरित करने का भी अनुरोध किया गया है।
बारासात के पास दत्तपुकुर थाने के नीलगंज चौकी के नीलगंज ग्राम पंचायत क्षेत्र का मोचपोल पश्चिमपारा इलाका रविवार सुबह अचानक विस्फोट से दहल गया था। धमाका इतना जोरदार था कि दो मंजिला मकान पूरी तरह से धराशायी हो गया। तृणमूल नेता के घर में चल रहे इस अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट से अब तक नौ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ मंगलवार सुबह 10:30 बजे मामले की सुनवाई कर सकती है।