कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता इकाई ने 128 किलो गाँजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान दीपक रंजन प्रधान और सौम्या रंजन साहू के तौर पर हुई है। दोनों ओडिशा के आंगुल के रहने वाले हैं।
एनसीबी की कोलकाता क्षेत्रीय इकाई के उपनिदेशक सुधांशु सिंह ने गुरुवार की सुबह इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन्हें मुर्शिदाबाद के बेलडांगा से पकड़ा गया है। एनएच 34 पर एक संदिग्ध महिंद्रा एंड महिंद्रा वेरिटो कार को रोका गया था। उसकी तलाशी लेने पर उसमें से 128 किलो 600 ग्राम गाँजा बरामद हुआ।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों ओडिशा से गाँजा लेकर पश्चिम बंगाल आए थे और यहां तस्करी करने वाले थे। इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये लोग यहां किसके पास गाँजा की तस्करी करने वाले थे और इनके साथ और कौन-कौन से लोग जुड़े हुए हैं।