कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुर्शिदाबाद जिले के नवग्राम थाना अंतर्गत शिवपुर टोल प्लाजा से 165 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के डीआईजी दीप नारायण गोस्वामी ने गुरुवार की सुबह इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पुख्ता सूचना मिली थी कि बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात इस टोल प्लाजा से गांजा से भरा एक ट्रक गुजरने वाला है। इसके बाद स्थानीय नवग्राम थाने के साथ मिलकर घेराबंदी कर दी गई थी। जैसे ही ट्रक यहां पहुंचा उसे रोककर तलाशी अभियान चलाया गया। इसमें से 165 किलो गांजा बरामद हुआ है।
ट्रक ड्राइवर 36 साल के रविदास और खलासी 22 साल के बैकुंठ उर्फ दीपंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। रवि मूल रूप से उत्तर 24 परगना के अशोक नगर थाना अंतर्गत नवीनपुर का रहने वाला है जबकि दीपंकर कूचबिहार जिले के सीतलकुची थाना क्षेत्र का निवासी है। दोनों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि वह गांजा को कूचबिहार ले जा रहे थे जहां तस्करी की थी। इन से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उनके अन्य साथी कौन-कौन से लोग हैं और गांजा कहां से ले आते हैं?