कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है। एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु ने गुरुवार की दोपहर इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बुधवार की देर शाम पुख्ता सूचना मिलने के बाद हुगली जिले के डानकुनी थाना अंतर्गत गोल्डन होटल के सामने दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर घेराबंदी की गई थी। यहां दो तस्करों के पहुंचने की सूचना पहले से मिली थी। मुखबिर की निशानदेही पर ये जैसे ही यहां पहुंचे दोनों को घेर कर हिरासत में ले लिया गया। इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है जिसका बाजार में मूल्य करीब एक करोड़ रुपये है। इसके अलावा 20 लाख रुपये नगदी और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी पहचान बीरभूम जिले के खयरासोल के रहने वाले 30 साल के नोनी गोपाल विश्वास और उत्तर 24 परगना के दत्तापुकुर के रहने वाले प्रसनजीत सरकार (28) के तौर पर हुई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत डानकुनी थाने में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। इनके पास मादक पदार्थ कहां से आए और कहां ले जा रहे थे, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।