सिलीगुड़ी : बिहार के दो छात्रों के साथ पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में मारपीट की गई है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है। आरोपित का नाम रजत भट्टाचार्य बताया जा रहा है। इस घटना काे लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। बताया गया कि बिहार से दो युवक अर्द्धसैनिक बल में भर्ती की परीक्षा देने के लिए सिलीगुड़ी आये थे। ये युवक वहां पर रुके थे। आरोपित रजत भट्टाचार्य अपने लोगों के साथ वहां पर पहुंच गया और छात्रों के साथ मारपीट शुरू कर दी। आराेपित पर छात्रों के दस्तावेज छीनने के भी आरोप हैं। इस दौरान आरोपित ने छात्रों से कहा कि बिहार से पश्चिम बंगाल में क्यों परीक्षा देने आए हाे? घटना का वीडियो सामने आते ही सिलीगुड़ी थाने की पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने सिलीगुड़ी के एसएफ रोड से रजत भट्टाचार्य को हिरासत में ले लिया।हालांकि अभी इस बारे में पुलिस अधिकारी कुछ भी बाेलने काे तैयार नहीं हैं।
इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। गिरिराज सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि बंगाल में रोहिंग्या मुसलमान के लिए रेड कारपेटऔर बिहार के बच्चों के साथ दुर्व्यहार और मारपीट ? ममता सरकार ने सिर्फ बलात्कारियों को बचाने का ठेका ले रखा है।