कोलकाता : महानगर कोलकाता में डेंगू का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि राज्य में अमूमन मानसून बीतने के बाद बारिश खत्म हो जाती है और संक्रमण पर भी लगाम लग जाता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा। सितरंग चक्रवात की वजह से बारिश का सिलसिला फिलहाल नहीं थमा है जिसके कारण कोलकाता में डेंगू का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। खासतौर पर दक्षिण कोलकाता में लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।
नगर निगम के सूत्रों ने बताया है कि कोलकाता में जितने लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें से 80 फ़ीसदी लोग दक्षिण कोलकाता के रहने वाले हैं। केवल 20 फ़ीसदी लोग उत्तर और मध्य कोलकाता में रहते हैं। नगर निगम के सूत्रों ने बताया है कि दक्षिण कोलकाता में तालाबों की संख्या अधिक है जिसकी वजह से यहां डेंगू का संक्रमण बढ़ा हुआ है। इसके अलावा यहां नई-नई इमारतों का निर्माण भी तेजी से हो रहा है जिसके कारण संक्रमण बढ़ता जा रहा है। फिलहाल पूरे राज्य में डेंगू की चपेट में आए लोगों की संख्या करीब 40 हजार से अधिक है। अकेले कोलकाता में अब तक सात लोगों की मौत इस बीमारी की वजह से हो चुकी है जो चिंता का कारण है।
उल्लेखनीय है कि कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम ने कई बार दावा किया है कि कोलकाता में डेंगू संक्रमण पर लगाम के लिए कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसके उलट ज़मीनी स्तर पर इन कदमों का कोई लाभ होता नहीं दिख रहा।