कोलकाता : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, द्वारा विद्यार्थियों में बैंकिंग जागरुकता, आत्मविश्वास एवं बौद्धिक विकास के लिए अखिल भारतीय स्तर पर “यू जीनियस” प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता कई चरणों में भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित की जा रही है। पश्चिम बंगाल में यह आयोजन सोमवार को कोलकाता के महाजाति सदन में किया गया। यूनियन बैंक द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल के लगभग 200 स्कूलों से 600 से भी अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। इस प्रतियोगिता से एक फ़ाइनलिस्ट का चयन किया गया और उन्हें ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
यही फ़ाइनलिस्ट अखिल भारतीय स्तर पर मुंबई में आयोजित होने वाले सेमी फ़ाइनल और फिर फ़ाइनल प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करेंगे। फ़ाइनल में जीतने वाले पहले 3 ग्रुप को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 100000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 50000 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 25000 रुपये के साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
इस आयोजन के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की बैंकिंग सेवाओं एवं उत्पादों से अवगत करवाया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में संजीव सिन्हा, सहायक आयुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन, कोलकाता अंचल एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से जी सुधाकर राव, क्षेत्र महाप्रबंधक कोलकाता, दिलीप मिश्रा क्षेत्र प्रमुख, कोलकाता मेट्रो, अमित कुमार सिन्हा, क्षेत्र प्रमुख ग्रेटर कोलकाता, समीर कुमार, क्षेत्र प्रमुख हावड़ा, प्रतिभा पांडेय, क्षेत्र प्रमुख दुर्गापुर, प्रेम नाथ नॉय, उप क्षेत्र प्रमुख, कोलकाता मेट्रो तथा बैंक के अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे।