Bihar : शादी समारोह में आराजक तत्वाें की मारपीट से दूल्हे के…

बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चकखान गांव में शुक्रवार की देर रात एक शादी समारोह में बारातियाें पर गांव के ही कुछ अराजक तत्वाें ने हमला कर दिया। लाठी डंडे और ईंट पत्थरबाजी में दूल्हे के फूफेरे भाई की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना से आक्रोशित वर वधू पक्ष के लोगों ने शनिवार की सुबह सिकंदरपुर बस स्टेशन चौराहा पर चक्काजाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस सूचना पर पुलिस बल माैके पर पहुंचा और लाेगाें काे शांत कराया।

एएसपी उत्तरी अनिल झा ने बताया कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चकखान गांव निवासी भगवान राजभर की पुत्री की शादी पकड़ी थानाक्षेत्र के मुजही गांव निवासी रोहित राजभर से तय थी। शुक्रवार काे दूल्हा बारात के साथ गांव पहुंचा। बारात एक निजी स्कूल के प्रांगण में रुकी थी। रात करीब 12 बजे गांव के ही कुछ अराजक तत्वों ने बारातियों पर हमला कर दिया। लाठी डंडे और ईंट पत्थरबाजी में दूल्हे का फुफेरा भाई रसड़ा थानाक्षेत्र के अठिलापुर गांव निवासी कृष्णा राजभर (18) पुत्र जितेंद्र की माैत हाे गई। आज सुबह बारातियाें ने कार्रवाई की मांग करते हुए स्टेशन के पास चक्का जाम किया था। इस सूचना पर एसएचओ विकास चंद्र पांडेय और चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी समेत थाना पुलिस बल माैके पर पहुंचे और लाेगाें काे समझा कर शांत कराया।

एएसपी ने बताया कि इस घटना में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए हिरासत में लिया गया है। आराेपिताें से पूछताछ करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *